इंदौर:पब्लिक डिमांड पर चुराते थे गाड़ियां – 32 वाहन जब्त
इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने पांच सदस्यीय वाहन चोर गैंग को पकड़ा है। यह गैंग वाहन खरीदने वाले की डिमांड पर गाड़ियों को चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से 31 दो पहिया वाहन और एक कार बरामद की है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम भागवत पिता बाला भागवत निवासी इंदौर, पप्पू पिता किशोर वर्मा, योगेश पिता गोविंद माली, तनवीर पिता अकरम सिसगर और प्रवीण पिता रामगोपाल मालवीय है। बाइक चोरी कर आरोपी इसे अरबिंदो अस्पताल या फिर लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर छिपा कर रखते थे। आरोपियों ने बताया कि वे वाहन खरीदने वाले की डिमांड को ध्यान में रखकर उनसे एडवांस पैसा लेकर शहर में रैकी कर बाइक चोरी करते थे।
इनके पास से बरामद गाड़ियों में 04 एक्टीवा, 04 पैशन, 03 अपाचे, 02 जिक्सर, 02 स्टनर, तथा 01-01 मेस्ट्रो, स्पेलेंडर, शाईन, बुलेट, फ्रीडम, पल्सर, ड्रीमयुगा, सीडी डीलक्स, आरएक्स 100 एवं स्कुटी मिलाकर कुल 31 दुपहिया वाहन तथा 01 ह्युडंई सेन्ट्रो कार शामिल हैं।उक्त कार्यवाही में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा, सीएसपी हरीश मोटवानी के निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमिण पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि अर्जुन सिंह राठौर, सउनि महेश चौहान, सउनि दिनेश त्रिपाठी,
आरक्षक विक्रम सिंह जादौन, मालाराम सिकरवार, राजीव यादव, हीरामणि मिश्रा, प्रदीप शर्मा,भूपेन्द्र, सुनील सेंगर, रविन्द्र रघुवंशी, राजकुमार द्विवेदी का योगदान रहा । टीम को 20 हजार रुपए के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा एसएसपी द्वारा की गयी है।

