मंडला (तेज समाचार डेस्क). कई बार खुशियां अपने साथ मातम भी ले कर आ जाती है. ऐसा ही कुछ सोमवार को भी हुआ. मंडला जिले के मवई थाना क्षेत्र के गांव मड़फा से सगाई करके ट्रैक्टर से लौट रहा एक परिवार तब हादसे का शिकार हो गया, जब ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई. इस हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
– बाल-बाल बचा दूल्हा
जानकारी अनुसार, घटना सोमवार को देर शाम की है. जहां ग्राम सोढा से मड़फा में सगाई फलदान के कार्यक्रम शामिल होकर लौट रहे थे. ट्रैक्टर में 25 से 30 लोग सवार थे. बताया जाता है ट्रैक्टर चालक नान दाऊ द्वारा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाया, जिससे दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल मवई पुलिस को दी गई और घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वस्थ केंद्र मवई लाया गया. जहां चिकित्सको ने 4 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. हालांकि हादसे में दूल्हा अशोक नेताम बाल बाल बच गया है.
– 4 की मौत, 18 घायल
मृतकों में नरबद, लालसिह, छोटू आयाम और लाल सिंह गोंड शामिल हैं. वहीं लगभग 18 घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में किया जा रहा था. इस दौरान 4 लोगों की स्थिति गंभीर होने पर व अंदरूनी चोट पर मंडला रेफर किया गया है. ट्रैक्टर मालिक शिवरतन मरकाम बताया गया साथ ही चालक मौके से फरार हो गया है. मृतकों का पोस्ट मार्टम मंगलवार दोपहर कर दिया गया है. इसके बाद शव परिजनों सौंपा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गयी है.