धुलिया(वाहिद काकर ):रक्षा राज्य मंत्री तथा धूलिया-मालेगांव लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष भामरे के प्रचार प्रसार में शिवसेना बीजीपी के कार्यकर्ताओं को महासम्मेलन मालेगांव में आयोजित किया गया था इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को पराजित करने विपक्षियों ने कांग्रेस, राकांपा और अन्य 60 दलों से गठबंधन किया है। उनका एक ही एजेंडा है, वह है मोदी को पीएम पद से हटाना कांग्रेस-राकांपा के बीच कोई समन्वय नहीं है, इसलिए उनके कही दिग्गज नेताओं के परिवार उनकी पार्टी को छोड़कर बीजीपी में शामिल हो गए हैं। । हम सभी के पास केवल एक ही उम्मीदवार है, वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमे फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री निर्वाचित करना है , डॉक्टर सुभाष भामरे सहित उत्तर महाराष्ट्र की8 लोकसभा सीटों के उम्मीदवार जीतेंगे और डॉ भामरे न्यूनतम 2 लाख वोटों से जीतेंगे। राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने शिवसेना बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्तव्य किया है।
रक्षा राज्य मंत्री भामरे गरजे कांग्रेस प्रत्याशी पर
बीजेपी शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा की इस लोकसभा चुनाव लड़ना मेरा एक बहाना है यह चुनाव सभी के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हो रहा है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का चुनाव है। शिवसेना और भाजपा गठबंधन की प्रतिष्ठा का चुनाव हैं। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद कदापी नही हो सकते हैं मोदी को हराने के लिए सभी पूरा विपक्षी एकजुट हो गए हैं।अगर हम सभी एक साथ आते हैं, तो आसानी से इनका प्रतिबंध कर सकते हैं। डॉक्टर भामरे ने कांग्रेस उम्मीदवार पर कड़े शब्द में प्रहार करते हुए कह की उनका पूरा जीवन विद्यालय में डोनेशन लेने में गया वे भामरे पर झूठे आरोप लगाते हैं वे सवाल पूछते हैं जबकि पूरे उत्तर महाराष्ट्र सहित पड़ोसी गुजरात, मध्य प्रदेश के असंख्य रोगियों के इलाज के लिए कड़ी मेहनत की। कई कांग्रेसियों की भी जान बचाई। कभी बोला नहीं। भामरे ने कांग्रेस के कुणाल पाटील पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार और उनके परिवार ने क्या किया? शिक्षा संस्था और इंडस्ट्री लगा कर लाखों करोड़ों रुपये हड़पे यही काम पिता पुत्र ने किया है इन्होंने 40 वर्षों से अधिक सत्ता का सुख भोगा सालो से पर लंबित सुलवाड़े जामफ़ल कनोली परियोजना से 200 से भी अधिक गाँवो को सुजलाम कर सूखे का कलंक मिटाने का प्रयास किया है इंदौर मनमाड़ परियोजना को रेलवे की पिंक बुक में पंजीकृत करा कर 9 हजार करोड़ का फंड जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने जेएनपीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया है। देश में रेलवे कॉरिडोर का निर्माण इस मार्ग से होगा। विरोधियों को भी यह काम दिखाई नहीं देता। उन्हें केंद्रीय मंत्री तथा प्रधानमंत्री पर भी उन्हें विश्वास नहीं उनकी ख़बर तो अब जनता ही लेंगी इस तरह का प्रतिपादन मंत्री डॉ सुभाष भामारे ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा इस दौरान प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री दादा भूसे ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ सुभाष भामरे की जीत सुनिश्चित है जिसके लिए शिवसेना ने कमर कसी है हम अपने नेता की बात मानने वालों में से है यह बात कहना नही भूले दादा भूसे इस दौरान जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहां की देश मोदी के हाथों में सुरक्षित है, बीजेपी के युवा नेता उत्कर्ष पाटील ने कांग्रेस उम्मीदवार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें ने विद्यार्थियों से जमकर डोनेशन वसूला है कांग्रेसी विधायक कुणाल पाटील को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी भी उन्होंने दी है।
धूलिया -मालेगांव लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय राज्यमंत्री तथा सांसद डॉ सुभाष भामरे के चुनाव प्रचार के लिए मालेगांव के अजय लॉन में शिवसेना-भाजपा गठबंधन के पदाधिकारी तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गठबंधन की मंत्री और सभी पदाधिकारियों ने एकता का एक बड़ा प्रदर्शन किया। बैठक में जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल, शिवसेना के मंत्री दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र संघटनमंत्री किशोर काळकर, बागलाण के पूर्व विधायक उमा बोरसे, शिवसेना धूलिया जिला प्रमुख हिलाल माळी, ग्रामीण जिल्हाप्रमुख हेमंत साळुंखे, सहसंपर्क प्रमुख अतुल सोनवणे, भाजप जिल्हाध्यक्ष अनुप अग्रवाल, नाशिक ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष दादाभाई, भाजपा उपजिल्हाध्यक्ष प्रा. अरविंद जाधव, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, धूलिया के महापौर चंद्रकांत सोनार, मालेगाव के उपमहापौर सखाराम घोडके, भाजपा युवा नेता उत्कर्ष पाटील, युवा सेना जिल्हाप्रमुख अॅड. पंकज गोरे, बागलाणचे शिवसेना पदाधिकारी लालचंद सोनवणे, सटाना नगराध्यक्ष सुनिल मोरे, आशाताई शेवाळे, उषाताई मोरे, मराठा क्रांती मोर्चा के जिल्हाध्यक्ष मनोज मोरे, भाजप के लकी आबा गील, युवराज पाटील, हिरामण गवळी, प्रदीप कर्पे, नगरसेवक शितल नवले आदि गणमान्य व्यक्ति इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल रहे कार्यक्रम के आंरभ में छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा पूजन कर दिप प्रज्वलन कर कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन किया