इंदौर (तेज समाचार डेस्क). होटल में आनेवाली महिलाओं के अश्लील वीडियो बनानेवाले एक व्यक्ति को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. बताया जाता है कि आरोपी पिछले एक साल से होटल में रह रहा था और चोरी-छिपे महिला के वीडियो बनाता था.
– महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार सोमवार को होटल गुलमोहर के मैनेजर ने शिकायत की थी कि उनकी होटल के कमरा नंबर 108 में ठहरी एक महिला ने कमरा नंबर 107 में ठहरे आरोपी ग्राहक आशीष झारखंडे सिंह निवासी ग्राम अमीरपुर जिला बनारस (यूपी) के खिलाफ बाथरूम में मोबाइल से वीडियो उतारने और फोटो खींचने की शिकायत की है. मैनेजर की इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी आशीष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आशीष 24 फरवरी 2019 से होटल में आकर ठहरा हुआ था.
– एक साल से जारी है आरोपी की हरकतें
पिछले एक साल के दौरान आरोपी ने कई महिलओं के वीडियो बनाए है. आशीष इंदौर में के टीआई मॉल में काम करता था. दिन में काम करने के बाद रात को वह होटल में रुकता था. पुलिस को आरोपी के पास से एक लैपटाप मिला है जिसमें कई होटलों के कमरों व बाथरूम के फोटो हैं. जिसमें इसने सिर्फ महिलाओं को ही कैमरे में कैद किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इन वीडियो का इस्तेमाल कहां करता था. मामले में होटल संचालक के शामिल होने की भी जांच की जा रही है.

