– ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही
– दुर्घटना की आशंका
– अक्सर ट्राफिक रहता है जाम
धुलिया (वाहिद काकर). शहर में यातायात जाम होना कोई नई बात नहीं है. हर दिन यह नजारा देखने को मिल रहा है. बाजारों में भीड़ भाड़ के समय वाहनों के गुत्थम गुत्था होना भी आम बात हो गई है. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में भीड़ होने लगी है.
लोकमान्य अस्पताल से लेकर तिरंगा चौक, भोला बाजार, बैंक स्ट्रीट आदि गलियों में दो पहिया वाहन चालकों के यहां वहां वाहन खड़े करके चले जाने से जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसकी ओर यातायात विभाग ने अनदेखी कर रखी है, जिसके चलते नागरिक सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा कर वहां चला रहे हैं. वहीं पर दुकानदारों ने सड़कों पर दुकान सजा रखी है जिसके प्रति किसी भी प्रकार के ना तो महानगर पालिका प्रशासन कार्रवाई कर रही और न ही ट्रैफिक कंट्रोल विभाग. जिसके कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
– दुकानदारों ने किया है अतिक्रमण
80 फिट रोड स्थित गैरेज परिसर लोकमान्य अस्पताल की गोविंद मिस्त्री के आसपास की सड़क पर कूलर विक्रेता तथा कार रिपेयरिंग सेंटर कार डेकोर सन कंट्रोल फिल्म दुकानदारों ने 40 फीट की सड़क पर 20 फीट का अतिक्रमण कर रखा है. जिसके चलते सड़क पर गुत्थम गुत्था हाे गई जैसे तैसे कार- बस निकले. करीब 15 से 20 मिनट हो गए थे. पीछे दो पहिया वाहनों की कतारें लगने लग गई थी. दो पहिया वाहन खड़े कर देने से जाम की स्थिति बनी रही. लोग पैदल भी मुश्किल से निकल सके. ये नजारा दिनभर देखने को मिल सकता हैं. दुकानदार भी आगे तक दुकान सजा लेते है. इसके बाद वाहन चालक भी दुकानों के आगे वाहन खड़े कर खरीदी करने लग जाते हैं. जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है. यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए सबसे पहले पार्किंग की व्यवस्था करना चाहिए. इस तरह से न होते हुए वाहन बेतरतीब सड़क पर खड़े कर दिए जाते है. ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण धुलिया की सड़कों पर जाम की बात कोई नहीं है.
पुलिस अधीक्षक पांढरे को यातायात व्यवस्था का तगड़ा अनुभव है, लेकिन उन्होंने भी इस दिशा में कोई खास ध्यान नहीं दिया है. शहर की यातायात बुरी तरह से बाधित हो रही हैं.
– अब्दुर्रहमान पैटर्न दो बार लागू करने की आवश्यकता
तत्कालीन धुलिया जिला पुलिस अधीक्षक अब्दुल रहमान ने शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाए थे प्रतिदिन बेतरतीब खड़े वाहनों का चालान काटना उन्हें जब्त करना पार्किंग स्थल के बाहर गाड़ी खड़ी करने रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही शुरू कर बिगड़ी यातायात को लगाम लगाने कर सुधारा था लेकिन उनके तबादले के बाद वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति बन गई है. शहर में विभिन्न स्थानों पर अस्तव्यस्त ट्रैफिक नियमों का सारे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है शहर में दोबारा से यातायात विभाग ने यातायात को दूर करने अब्दुल रहमान पैटर्न उपयोग करने की मांग की जा रही है.
– संदीप दीक्षित
सामाजिक कार्यकर्ता