– नंदुरबार की जनता से मोदी ने साधा संवाद लोगों को संबोधित किया
नंदुरबार (तेज समाचार डेस्क). दिंडोरी के बाद नंदुरबार के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इतनी भयंकर धूप में भी आप जो ये तपस्या कर रहे हैं, मैं इसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगा. मैं इसे ब्याज सहित और विकास करके लौटाऊंगा. मोदी ने कहा, कांग्रेस ने यहीं से पहले आधार कार्ड दिया था, उसके बाद आधार परियोजना को निराधार बना दिया. हमारी सरकार ने जनधन, आधार और मोबाइल को पूरे देश में खड़ा कर दिया और बिचौलियों को आपके हक छीनने से रोक दिया है. उन्होंने आगे कहा, जब तक मोदी है तब तक अंबेडकर जी ने जो आरक्षण दिया है, उस पर कोई आंच नहीं आने वाली है. जब तक मोदी है तब तक आपकी जमीन पर भी कोई आंच नहीं आने वाली है. कोई आपकी जमीन पर पंजा नहीं मार सकता.
पीएम ने कहा, एक मजबूर, मरी पड़ी और भ्रष्ट सरकार होती है तो सभी का नुकसान होना निश्चित है. कांग्रेस और महामिलावटी लोगों के इतिहास में ऐसे तमाम उदाहरण मौजूद है. उन्होंने कहा, अब 2019 में भी आप दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाएंगे. एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो आपकी भावनाओं के हिसाब से फैसले लेने में सक्षम हो, तभी विकसित भारत का निर्माण हो पाएगा.
– गन्ने से इथेनॉन बना कर आय बढ़ाएगा किसान
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, गन्ने की अधिक पैदावार से किसानों का पैसा ना फंसे इसका एक बहुत अच्छा तरीका है कि गन्ने से इथेनॉल बनाया जाए, लेकिन आप गन्ने से इथेनॉल बनाकर भी अपनी आय बढ़ा सकें, इसकी कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी परवाह ही नहीं की. उन्होंने कहा, इथेनॉल बनने की वजह से आपको गन्ने की उचित कीमत मिलती, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं होने दिया. इथेनॉल की वजह से देश तेल के आयात पर जो खर्च करता है, उसमें भी कुछ कमी आती, लेकिन इन्होंने ऐसा भी नहीं होने दिया.
– सभी किसानों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
पीएम मोदी ने कहा, जब नीयत साफ होती है तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं, जो लोग कर्जमाफी के नाम पर झूठे वादे करते हैं, उन्होंने ये तक नहीं सोचा कि कोई आदिवासी लोन लेता ही नहीं है, उसका तो बैंक खाता तक नहीं है. कांग्रेस की कर्जमाफी का लाभ उनके चेले-चपाटों को होता है. उन्होंने कहा, 23 मई को जब चुनाव का परिणाम आएगा और फिर एक बार मोदी सरकार बन जाएगी, तब अभी जो हमने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 5 एकड़ का नियम है. उसे हटाकर हम सभी किसानों को इस योजना का फायदा देंगे.
– आदिवासीयों को उचित दाम मिलेगा
पीएम ने कहा, जंगल की उपज का भी आदिवासीयों को उचित दाम मिले इसके भी हमारी सरकार ने प्रयास किया है. पहले आप लोगों को सिर्फ 10 वन की उपजों को समर्थन मूल्य मिलता था हमने इसे बढ़ाकर 50 कर दिया है. हमारी सरकार ने आदिवासियों की कमाई को ध्यान में रखकर बांस से जुड़े कानून में बदलाव किया है. अब आप बांस को अपने खेत में उगा सकते हैं और उससे अपनी आय बढ़ा सकते हैं.
– मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी है. सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए, लेकिन इन्होंने अपना रंग दिखा दिया. जो पैसा बच्चों के खाने के लिए, प्रसूता माताओं के लिए चौकीदार ने भेजा था, उसको ही कांग्रेस के नेताओं और उनके चेले चपाटों ने लूट लिया. अभी 15 दिन पहले ही कांग्रेस के नेताओं के घर से बोरे भर-भर कर नोट निकले हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस और उसके साथियों की फितरत आपका मजाक उड़ाने, अपमान करने की है. इन्हीं के एक साथी, जिसे कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनाया है, उन्होंने कहा, जो सेना में जाता है, वो देश के लिए मरने-मिटने के लिए जाता है और ये उनका अपमान कर रहे हैं.

