ग्वालियर (तेज समाचार डेस्क). मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक प्रमुख शहर ग्वालियर में रेलवे से जुड़े दो बड़े हादसे सामने आए. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की कैंटीन में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती गई और इस आग ने लगभग पूरे स्टेशन को ही अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही कैंटीन में मौजूद कर्मचारी भागने लगे,आग ने वहां स्थित वेटिंग रूम आदि जगहों को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की जानकारी पाकर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग के कारण रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है और कैंटीन में रखा सामान जल गया है. आग की इस घटना के चलते कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहने की बात भी सामने आ रही है, आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
– मालगाड़ी से टकराई हबीबगंज एक्सप्रेस
इससे पूर्व ग्वालियर में बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार तड़के 3.15 पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया. भोपाल से निजामुद्दीन जा रही शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस (हबीबगंज एक्सप्रेस) पहले से मालगाड़ी के डिरेल हुए चार बोगियों से टकरा गई जिसकी वजह से बहुत तेज धमाका हुआ, यात्री घबरा गए. ट्रेन के चालक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
दरअसल ट्रेन चालक को कोई सिग्नल नहीं मिला जिस वजह से ट्रेन मालगाड़ी के डिब्बों से जा टकराई. हादसे के बाद ट्रेन को वापस ग्वालियर ले जाया गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, कुछ यात्रियों के अलावा ट्रेन के ड्राइवर को भी हल्की चोटें आईं हैं. ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे के बाद दिल्ली से दक्षिण भारत को जोड़ने वाला रेल मार्ग सुबह हादसे के बाद से ही पूरी तरह बंद पड़ा रहा.


