धुलिया (वाहिद ककर ):एंटी करप्शन ब्यूरो धूलिया ने पांच सौ रुपये की रिश्वत स्वीकारते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया बुधवार की देर शाम रिश्वतखोर पटवारी को ब्यूरो ने गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेजा है.
ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसेवक पुंजु रामचंद्र बैसाणे, ५५, पटवारी दातर्ती, घमणार अतिरिक्त चार्ज ककाणी ता.साक्री ज़िला धुलिया ने शिकायत कर्ता किसान की धमनार इलाके के गुट नं ४१०/१ ७८ अर भूमि पर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार हमी योजना। अंतर्गत सिंचन कुएं का अनुदान राशि मंजूर करने के लिए शिकायत कर्ता किसान ने प्रस्ताव तयार कर साक्री स्थित सजा दात, धमणार पटवारी कार्यालय के पटवारी श्री.बैसाणे, सजा दातर्ती, धमणार, ता.साकी जि धुलिया को प्रस्ताव भेजा था प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने हेतु पटवारी ने पांच सौ रुपये की रिश्वत की मांग की थी किंतु शिकायतकर्ता की इच्छा रिश्वत देने के नहीं होने के कारण उसने पटवारी के विरोध में ब्यूरो को शिकायत दर्ज जिसमें पटवारी श्री.बैसाणे ने एंटी करप्शन के अधिकारी तथा गवाहों के समक्ष घूस लेते हुए पुलिस इंस्पेक्टर महेश भोरटेकर पोहेकॉ/जयंत साळवे, पोना/ संदीप सरग, सुधीर सोनवणे, संतोष हिरे, कृष्णकांत वाडीले, शरद काटके, कैलास जोहरे, प्रकाश सोनार, पोकॉ/प्रशांत चौधरी, भुषण खलाणेकर, संदीप कदम, सुधीर मोरे आदि ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया