सिंगरौली (तेज समाचार डेस्क). मध्यप्रदेश के सिंगरौली में 7 साल की मासूम के साथ दो नाबालिगों के गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घटना मंगलवार की है. घटना के बाद पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चियों के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से कारण पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए घटना को अंजाम देनेवाले दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
– बच्ची की हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद दोनों से पूछताछ कर रही है.
– हमउम्र बच्चों के साथ नदी पर नहाने गई थी बच्ची
पुलिस के बताया कि, आस पड़ोस के 8-10 बच्चे नदी में नहाने गए थे, जिसमें बच्ची और आरोपी दोनों नाबालिग भी शामिल थे. नदी नहाने के बाद बाकी लड़के चले गए तो बच्ची वहां अकेली रह गई. उसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए दोनों नाबालिगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद रोती हुई बच्ची घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना बताई.
– पड़ोसी है दोनों आरोपी
सिंगरौली के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि दोनों नाबालिग आरोपियों को राउंड अप कर लिया गया है. उन्होंने खुद घटनास्थल और गांव का निरीक्षण किया है. पीड़ित और बच्ची का परिवार पड़ोसी है. मामले की जांच के लिए एसडीओपी के नेत्तृव में एक उच्चस्तरीय टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत अब पहले से बेहतर है. अच्छे इलाज के लिए प्रशासन ने डॉक्टरों को निर्देशित किया है.
– पिछले एक सप्ताह में तीसरी घटना
बता दें एक हफ्ते के अंदर मासूम से दुष्कर्म का तीसरा मामला सामने आया है. इसके पहले उज्जैन में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या और बीते रविवार को भोपाल में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. इधर, आईजी भोपाल ने दुष्कर्म की बढ़ती वारदात और बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए अपराधियों को गोली तक मारने की बात कही है.

