भोपाल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): शुक्रवार को भोपाल जिला न्यायालय में एक महिला वकील की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वकील का नाम बसंता गिडवानी है।घटना आज दोपहर लगभग एक बजे की है। बताते हैं कि उनकी तबियत बिगड़ने के बाद करीब 20 मिनिट तक कोर्ट में 108 एम्बुलेंस का इंतजार होता रहा पर एम्बुलेंस के न आने पर निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।