इंदौर से दुबई के लिए उड़ेगी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट 15 जुलाई से
इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): इंदौर को अगले सप्ताह से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 15 जुलाई को इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई के लिए उड़ान भरेगी। इस अवसर पर जाने वाले यात्रियों को भव्य स्वागत मालवी पगड़ी पहना कर करेंगे किया जाएगा।
इंदौर के सांसद शंकर ललवानी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हवाई यात्रा के इतिहास को लेकर प्रदर्शनी भी लगेगी। 17 की रात को इंदौर आएगी पहली इंटरनेशनल फ़्लाइट।आने वालों का भी हम स्वागत करेंगे। इंदौर में जल्द ही रक टर्मिनल और बनेगा। इसके बाद एक डोमेस्टिक व दूसरा टर्मिनल इंटरनेशनल हो जाएगा