पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पिंपरी स्थित प्रसिध्द शितलादेवी मंदिर में घुस कर अज्ञात चोरों ने देवी का चांदी का मुकुट तथा दानपेटी चुराई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसके आधार पर पिंपरी पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात चोर दुपहिया पर आए. उनमें से एक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. उसके बाद मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर देवी का चांदी का मुकुट तथा दानपेटी चुराई. चोरी करने के बाद दोनों दुपहिया से भाग गए. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके आधार पर जांच चल रही है. इस घटना को लेकर पुलिस ने पिंपरी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया है. बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है.