इंदौर (तेज समाचार डेस्क). रविवार की सुबह भोपाल के एक परिवार के लिए मौत की सुबह साबित हुई. इंदौरा से भोपाल के लिए निकले इस परिवार की तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सीहोर जिले में आष्टा के पास पगारिया घाटी में भोपाल-इंदौर हाईवे पर पलट गई. हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे. सभी यात्रियों की मौत हो गई. इनमें से 5 लोग भोपाल के रहने वाले और एक ही परिवार के हैं. वे सुबह इंदौर के लिए निकले थे.
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में अंकुश (35), पत्नी श्रद्धा (28), अनुराग (28), हिना (8), अंचिता (4) और राहुल की मौत हो गई. राहुल अंकुश का दोस्त था और सीहोर से कार में बैठा था. पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि राहुल की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. अंकुश का परिवार आनंदनगर इलाके की पत्रकार कॉलोनी में रहता है. उसके पिता हीरालाल भेल के रिटायर्ड अधिकारी हैं. दोनों बेटे हीरालाल के साथ ठेकेदारी करते थे.

