पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे विभाग के शहर व 5 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है. इस वजह से यहां के लोगों को तत्काल स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है. इस वजह से महापालिका के सभी अस्पताल छुट्टी के दिन यानी रविवार व सोमवार को भी शुरू रहेंगे. सुबह 9 से 1 बजे तक अस्पताल शुरू रहेंगे. ऐसी जानकारी महापालिका के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डा. रामचंद्र हंकारे ने दी.
– स्वास्थ्य की सुविधा मिलना आवश्यक
पुणे विभाग में बाढ़ की स्थिति गंभीर होने के कारण इन लोगों को सहायता देने से संबंधित निर्देश राज्य सरकार की ओर से साथ ही विभागीय आयुक्त द्वारा भी दिए गए है. साथ ही आपदा से संबंधित सभी कार्यालय छुट्टी के दिन भी शुरू रखने के निर्देश दिए गए है.
हाल ही में शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन दिन छुट्टी आई है. ऐसे में अगर आपातकालीन कार्यालय बंद रहेंगे, तो नागरिकों को मदद नहीं मिल पाएगी. इन लोगों की सुविधा के लिए महापालिका स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी अस्पताल शुरू रखने का फैसला लिया है. इसके अनुसार मनपा के कुल 63 अस्पताल सुबह 1 से दोहपर 1 बजे तक शुरू रहेंगे. इसको लेकर सभी कर्मियों व अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है. ऐसा डा. हंकारे ने कहा. साथ ही लोगों को भी इसका लाभ उठाने की अपील की.