नंदुरबार(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): देश के समस्त हिस्सों में पर्यावरण के गिरते स्तर को देखते हुए अखिल भारतीय स्वामी समर्थ गुरुपीठ क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर स्थित बालसंस्कार व युवा प्रबोधन परिवार पर्यावरण के क्षेत्र मे अग्रणी कार्य करने वाली संस्था के तत्वावधान में मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति निर्मित करने के एक दिवसीये कार्यशाला का आयोजन नंदुरबार के मार्केट यार्ड प्रांगण में हुआ। जिसमें करीब सात हजार बच्चों ने प्राकृतिक तत्वों से गणेश व समस्त आराध्यों की मूर्ति बनाने का परीक्षण दिया है आयोजकों ने बताया है कि इन मूर्तियों की बिक्री से होने वाली आमदानी महाराष्ट्र के बाढ़ ग्रस्त को सहायता के रूप में दी जाएगी कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय स्वामी समर्थ संचलित बाल संस्कार व युवा संस्कार केंद्र प्रमुख नितीन मोरे नंदुरबार प्रमुख जीवन देवरे , सांसद डॉ हीना गावित ,विधायक.डॉ विजयकुमार गावित. चंद्रकांत रघुवंशी ,नगराध्यक्ष रत्ना ताई रघुवंशी ,भाजपा अध्यक्ष विजय चौधरी,वरिष्ठ नेते हिरालाल काका चौधरी ,पूर्व जी,प सभापती अहिल्याबाई पावरा पत्रकार संघ अध्यक्ष योगेंद्र दोरकर ,हिरालाल चौधरी तथा अन्य मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्राकृतिक तत्वों से गणेश व समस्त आराध्यों की मूर्ति बनाना सीखाते हैं ,और पर्यावरण प्रदूषण रहित करने का प्रयास को बढ़ावा देने में पहल बताया है.
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करके अखिल भारतीय स्वामी समर्थ गुरुपीठ के गुरु ने बताया की “कैसे हमारे पर्यावरण को प्रदूषण किस स्तर पर नष्ट कर रहा है ये विश्वव्यापी समस्या है, इस समस्या को ध्यान मे रखते हुए हमारा संस्थान निरंतर पर्यावरण को बचाने की दिशा में कार्य कर रहा है, इस वर्कशॉप के अंतर्गत हम समस्त आयुवर्ग के लोगो को प्राकृतिक तत्वों से गणेश व समस्त आराध्यों की मूर्ति बनाना सीखाते हैं।
बच्चो ने अपनी अद्भुत मूर्तिकला का परिचय दिया। कार्यशाला में बच्चों को इको फ़्रेंडली मूर्ति बनाने के गुर सिखाये। इस अवसर पर प्रख्यात शिल्पकारो ने बच्चो को मूर्ति बनाने का गुर सिखाए और बच्चों ने अपनी अद्भुत मूर्तिकला का परिचय दिया।