पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या करने के बाद पति द्वारा खुद का गला काटकर खुदकुशी करने की सनसनीखेज वारदात रविवार की शाम पांच बजे के करीब दापोड़ी की फुगेवाडी में हुई. मृतका का नाम पूजा प्रवीण घेवडे (25) है. खुदकुशी करने वाले उसके पति का नाम प्रवीण घेवडे (30) है.
– मां की भी हत्या का किया था प्रयास
भोसरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रवीण एक मनोरोगी है. आठ दिन पहले उसने अपनी मां को गला दबाकर जान से मारने को कोशिश की थी. उसे पुणे के एक मनोरोगी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मगर वह वहाँ से भाग निकला था. प्रवीण और पूजा को दो बच्चे हैं पूजा आठ माह की गर्भवती है. आज शाम पांच बजे पूजा फुगेवाडी में आई थी. यहां उसका पीछा करते हुए आये प्रवीण ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किये. इसमें गंभीर रूप से घायल पूजा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद प्रवीण ने खुद का गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका पुणे के ससून अस्पताल में इलाज जारी है.