इंदौर से मुंबई जाने वाले बस से हजारों का गांजा 1 गिरफ्तार बस जब्त
धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): सोनगीर पुलिस ने शुक्रवार तड़के इंदौर से मुंबई जाने वाले निजी बस से पच्चीस किलो वजन से थोड़ा कम का गांजा बरामद कर मध्यप्रदेश के सेंधवा निवासी एक को गिरफ्तार किया है वही पर पुलिस ने यात्री बस को जब्त किया है.
यह भी पड़े :
गणपति के नाम पर जबरन वसूली पर लगे रोक, पुलिस से हस्तक्षेप की गुहार
सरकार मीडिया की आजादी के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैः जावड़ेकर
गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी सारीका कोडा पे को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि मध्यप्रदेश के इंदौर से मुंबई एमपी ०९ एसए ९९१० में गांजे की बड़ी खेप जाने की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर रॉयल की बस की जांच पड़ताल करने में सेंधवा निवासी मनोज सोळंकी (पावरा) के कब्जे में से पुलिस ने 24 किलो 980 ग्राम गांजा जब्त किया है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी अधिकारी सारीका कोडापे , उपनिरीक्षक राजेंद्र पाटील, हेड कॉन्स्टेबल अहिरे, शिरीश भदाणे, सदेसिंग चव्हाण आदि ने धरपकड़ किया है.

