धुलिया : गजानन महाराज की पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब अग्रवाल ने की महाआरती
धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): संत श्री गजानन महाराज का 109वां पुण्यतिथि समारोह धुलिया में सोमवार को शुरू हुआ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने गजानन महाराज की प्रतिमा की पुण्यतिथि के अवसर पर म आरती की बड़ी संख्या में सुबह से गजानन महाराज के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी थी भक्तों ने गजानन महाराज के जयकारों के नारे लगाकर परिसर के भक्ति में कर दिया था
यह भी पढ़े : जंगी बेड़े में अपाचे के शामिल होने से बढ़ी IAF की ताकत
एशियन योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए श्रद्धा लढ्ढा, श्रावणी पाचखेडे कोरिया रवाना
गोपाल कालोनी स्थित गजानन मंदिर में शेगांव के संत गजानन महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। भाद्रपक्ष के पंचमी के दिन सुबह से पूजा अर्चना का क्रम शुरु हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस बीच भजन और भंडारे का आंनद भी श्रद्धालुओं ने उठाया। सुबह यहां संत की प्रतिमा का अभिषेक विधि विधान से किया गया। 11.30 बजे महाराज की महाआरती के बाद महाप्रसाद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े : शिरपुर ब्लास्ट अपडेट : कंपनी व्यवस्थापन के खिलाफ सदोष हत्या का मामला दर्ज
शिरपुर ब्लास्ट : केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जहरीली गैस का रिसाव
महाराज को बेसन और भाकर का भोग लगाया गया। शाम 4 बजे तक भंडारा चलता रहा। शाम को सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या के बाद जय औलिया गजानना नर देह धारी नारायणा के जयघोष के साथ भक्तों ने दर्शन किए इस अवसर पर अनूप अग्रवाल ,गोपाल केले सहित अन्य भक्तों का दर्शन हेतु तांता लगा हुआ था
यह भी पढ़े : सर्दी और खांसी के खिलाफ डाबर हनीटस की मुहिम
यह भी पढ़े : शिरपुर ब्लास्ट : मृतकों के परिवारों को 60-60 हजार रुपए की मदद देगा पटेल परिवार