धुलिया : सेवानिवृत्त केंद्र प्रमुख के आवास से लाखों के आभूषणों की चोरी
धुलिया (वाहिद काकर): पश्चिम देवपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपये के आभूषणों समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया रिटायर्ड केंद्र प्रमुख की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का पंचनामा किया देर रात तक एफआईआर दर्ज कराई जाने की प्रकिय आंरभ थी.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की भर दोपहर देवपुर स्थित वालवाड़ी इलाके के पश्चिमी थाना क्षेत्र के बिजित नगर के पास, रामदास नगर के सेवानिवृत्त केंद्र प्रमुख संतोष कृष्ण पाटिल के बंद आवास को अज्ञात बदमाशों ने ताला लगाकर करीब नौ से दस तोला सोना और 25,000 रुपये की नकदी लूटने की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था
। पश्चिम पुलिस स्टेशन में संतोष कृष्ण पाटिल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाने की प्रकिय शुरू थी