वर्तमान दौर में न्यू मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी मायने रखती है. सोशल मीडिया से लेकर वेबसाइट तक पर ब्रांडिंग करना आज के मार्केट की मांग है. ऐसे में व्यक्तिगत या संस्थागत तौर पर ब्रांडिंग के लिए वेबसाइट एक बेहतर प्लेटफॉर्म के तौर पर उभर कर सामने आई है. वेबसाइट बनाने के ऑनलाइन कोर्स भी हैं.
– वर्डप्रेस ने शुरू किया कोर्स
ओपन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया करने वाले प्लेटफॉर्म सिम्प्लिव ने वर्डप्रेस फॉर बिगनर्स सेटअप योर वेबसाइट कोर्स की शुरूआत की है. जिसके जरिये छात्र वेबसाइट बनाना सीखेंगे.
– कोर्स में क्या सीखेंगे आप
कोर्स के दौरान अपनी वेबसाइट के लिए परफेक्ट डोमेन नाम के चुनाव करने और रजिस्टर कराने की प्रक्रिया से अवगत होंगे. अपनी वेबसाइट के होस्टिंग सेटअप तैयार करने के काबिल हो जायेंगे. वर्डप्रेस को कैसे प्लग-इन किया जाता है और कैसे उसे अपनी साइट पर इन्स्टॉल करेंगे, यह भी बताया जाएगा. चाहे बिजनेस साइट हो या पर्सनल ब्लॉग, अपनी साइट के स्ट्रक्चर और कस्टमाइज करने के बारे में भी बताया जाएगा. वेबसाइट पर पोस्ट करने के बारे में भी बताया जाएगा. वेबसाइट पर पोस्ट करने और पेज तैयार करने की जानकारी के साथ-साथ गूगल एनालिटिक्स के जरिये साइट विजिटर के मैट्रिक्स, ई-मेल सेलेक्शन के साथ सोशल शेयरिंग के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई जायेगी.
– कौन कर सकता है कोर्स
यदि आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए छात्र के पास सिर्फ 50 मिनट होने चाहिए, जिससे वह पूरा वीडियो लेक्चर देख सके. साथ ही उसके पास वेबसाइट सेट करने के लिए डोमेन नाम बुक करने और वेब होस्टिंग करने के लिए लगभग 850 रुपये हों.
– कोर्स पूरा होने के बाद मिलेगा प्रमाणपत्र
इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को संबंधित प्रमाणपत्र भी मिलेगा. इस कोर्स को छात्र एंड्रॉयड या आईओएस एप पर एक्सेस कर सकते हैं.
– क्या है सिलेबस?
इसमें डोमेन के बारे में बताया जाएगा. उसके बाद दो वीडियो लेक्चर सुनने होंगे. साथ ही मॉड्यूल के तहत एक लेक्चर मे होस्टिंग की बारीकियां होंगी. वर्डप्रेस फॉर बिगनर्स के बारे में जानकारी दी जायेगी. कस्टमाइज योर वर्डप्रेस साइट पर आप लेक्चर से पढ़ेंगे.
– कोर्स से जुड़े कुछ प्रमुख बिन्दु
कोर्स : वर्डप्रेस फॉर बिगनर्स सेटअप योर वेबसाइट कोर्स
कोर्स की अवधि : 50 मिनट
कोर्स की फीस : मुफ्त
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
https://learn.wordpress.com/