विधानसभा चुनाव 225 सीटों पर जीत हासिल करेंगे: मंत्री दानवे
धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन इस बार विधानसभा चुनाव 225 सीटों पर जीत हासिल करेंगे पूर्ण बहुमत से गठबंधन सरकार बनेंगी। इस बार अपनी जीत का दावा करने वाले एनडीए के सामने कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती भी हैं। एनडीए ने 225 सीटें जीतने की चुनौती स्वीकार की है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने ने कहा कि एनडीए को 225 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं। इसी तरह से कांग्रेस राष्ट्रवादी पार्टी से कार्यकर्ताओं तथा नेताओं का इनकमिंग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और दोनों पार्टियों को उनका अस्तित्व बचाना मुश्किल हो गया है .इस इनकमिंग से पुराने कार्यकर्ताओं पर ने नहीं होगा और न ही किसी को टिकट मंडल अध्यक्ष पद पर विराजमान के आश्वासन दिया गया बल्कि मोदी और पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस एनसीपी नेता और कार्यकर्ता बीजीपी में शामिल हो रहे हैं।
भाजपा एक विचार शील पार्टी है तो वही पर कांग्रेस -एनसीपी व्यक्ति विशेष पर निर्भर पार्टी है इस तरह से उन्होंने कांग्रेस एनसीपी पर हमला धुलिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोला हैं. दानवे ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस एनसीपी पर प्रहार करते हुए कहा कि मजबूत नेतृत्व का आभाव और नेताओं के दलबदल से कांग्रेस की हालत खस्ता हैं, लेकिन पांच दशकों तक महाराष्ट्र में इसी पार्टी की सत्ता रही है। बीजीपी के शासनकाल में प्रदेश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विकास कार्य हुए हैं किंतु इस ओर कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया इस तरह का आरोप लगाया मुख्यमंत्री की महाजनादेश यात्रा को व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है प्रदेश में एक बार फिर गठबंधन सरकार के लिए लोगों के दिलों में जनमत है।