शिरपुर के काशीराम पावरा सहित 6 विधायक भाजपा की राह पर!!!
मुंबई (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र में अगले माह होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूचि रविवार को जारी कर दी गई है. इस सूचि में कुल 51 लोग शामिल है. कांग्रेस द्वारा जारी इस पहली सूचि में नाम न आने से नाराज कांग्रेस के 6 विधायकों ने सोमवार को भाजपा में जाने की धमकी दी है. सूत्रों के अनुसार ये 6 विधायक मुंबई में भाजपा में शामिल होंगे. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के 6 मौजूदा विधायक मुख्यंमन्त्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में मुंबई के गरवारे क्लब में बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि सूत्रों से यह भी खबर मिली है कि इन छ: विधायकों को भाजपा में शामिल करने की खबर मिलने पर भाजपा के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है.
– ये 6 विधायक हो सकते है भाजपा में शामिल
1. असलम शेख मुम्बई मालाड
2. राहुल बोन्द्रे बुलढाणा चिखली 3. काशीराम पावरा शिरपुर
4. डी. एस. अहिरे साकरी
5. सिद्धराम म्हेत्रे सोलापुर
6. भारत भालके पंढरपुर
– काशीराम पावरा का विरोध
कांग्रेस की पहली सूचि में नाम न आने से शिरपुर के कांग्रेसी विधायक काशीराम पावरा के सोमवार को भाजपा में शामिल होने की खबर आते ही, शिरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल है. सूत्र बताते हैं कि पिछले चुनाव में इसी काशीराम पावरा ने भाजपा को बूथ तक नहीं लगाने दिए थे. अब वहीं काशीराम पावरा सिर्फ टिकट की आस में सत्ता पाने के लिए भाजपा में आना चाहते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में निराशा और रोष है. जो कार्यकर्ता भाजपा को जिताने के लिए दिन-रात मेहनत करते है, उन कार्यकर्ताओं के साथ पावरा जैसे अवसरवादियों को पार्टी में शामिल करना अन्याय होगा.