– दुर्घटना के बाद रिक्शा की एलपीजी टंकी में लगी आग
धुलिया (वाहिद काकर).बुधवार की देर शाम धुलिया तहसील के अजंग गांव के समीप जलगांव-सूरत महामार्ग पर कंटेनर और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर से रिक्शा की एलपीजी टंकी में फट गई और तेज विस्फोट हुआ. इस विस्फोट के कारण ऑटो में सवार यात्री महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार अन्य 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार हेतु धुलिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार एक ऑटो रिक्शा धुलिया से पारोला की दिशा में जा रहा था. इसी दौरान जलगांव से सूरत की दिशा में जाने वाले कंटेनर ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण एलपीजी ऑटो रिक्शा में शॉर्ट सर्किट होकर एलपीजी टंकी में विस्फोट हो गया. कंटेनर ने ऑटो रिक्शा को इतनी भीषण टक्कर मारी की उसके परखच्चे हवा में उड़ गए और ऑटो चालक स्टेरिंग में दब गया तभी अचानक से वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से रिक्शे में आग लग गई. देखते ही देखते एलपीजी की टंकी में विस्फोट होने से रिक्शा चालक प्रदीप माली बुरी तरह से झुसल गया तथा ऑटो रिक्शा में सवार शांताबाई सिताराम भिल .50 की मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार आनंदा शिवराम भदाने (45), प्रमिला बाई भीमराव भदाने (56) तथा वैशाली श्रवण माली बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस दुर्घटना के कारण सूरत-जलगांव महामार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात जाम रहा.