• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

शिरपुर : काशीराम पावरा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है : अमरिश पटेल

Tez Samachar by Tez Samachar
October 4, 2019
in Featured, खानदेश समाचार, जलगाँव, धुले
0
शिरपुर : काशीराम पावरा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है : अमरिश पटेल

शिरपुर : काशीराम पावरा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है : अमरिश पटेल

शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि ). वर्तमान में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सिर्फ और सिर्फ विकास की बात करती है. भाजपा न सिर्फ विकास की बात करती है, बल्कि पिछले पांच वर्षों से राज्य में जो विकास हुआ है, वह उनकी बात का पर्याप्त सबूत है. इसीलिए जो व्यक्ति काम करना चाहता है, विकास करना चाहता है, वह स्वेच्छा से जनसेवा करने के उद्देश्य से ही भाजपा में आ रहा है. ऐसे ही जनसेवा में विश्वास रखनेवाले और शिरपुर की जनता के लिए काम करनेवाले काशीराम पावरा ने भी शिरपुर के विकास के लिए भाजपा को अपनाया है. काशीराम पावरा एक धार्मिक व्यक्ति होने के साथ ही सदैव आम लोगों की सेवा करने में विश्वास रखनेवाले व्यक्ति है. इसलिए मैं शिरपुर के लोगों से अपील करता हूं कि शिरपुर के विकास के लिए काशीराम पावरा को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.
यह अपील अमरिशभाई पटेल ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में की. ज्ञात हो कि अमरिशभाई पटेल ने हाल ही में विधायकी से इस्तीफा दिया है. भाजपा से शिरपुर की उम्मीदवारी पानवाले काशीराम पावरा ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर सोमवार को भाजपा में प्रवेश किया है.
– भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन
शुक्रवार को शिरपुर में आयोजित भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरिशभाई पटेल ने आगे कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दो वर्ष शेष रहते सिर्फ शिरपुर के विकास के लिए ही अपने पद से त्यागपत्र दिया है. मैं भी भाजपा में आनेवाला हूं.
– 22 साल की उम्र में राजनीति में प्रवेश
अमरिशभाई पटेल ने कहा कि उम्र के 22वें वर्ष में पूर्व विधायक स्व. प्रल्हादराव पाटिल, स्व. मोहन अग्रवाल के सहयोग से मैं पहली बार शिरपुर नपा में स्वीकृत सदस्य बना. इसके बाद इन्हीं वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से मैं नगराध्यक्ष बना. इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के लिए शिरपुर में भरपूर काम किए. इसके बाद 1989 में सुरुपसिंग नाईक के कहने पर मैंने कांग्रेस में प्रवेश किया और शिरपुर की जनता के असीम प्रेम के कारण चार बार विधायक बना.
– धार्मिक प्रवृत्ति के है काशीराम पावरा
अमरिश पटेल ने कहा कि काशीराम पावरा काफी मिलनसार और आध्यात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति है. भगवान में पूरा विश्वास रखते है, इसलिए मुझे विश्वास है कि वे कभी भी गलत काम नहीं करेंगे और गलत निर्णय नहीं लेंगे. उन्होंने सदैव ही शिरपुरक के विकास के लिए ही काम किया है. आज जो शिरपुर का कायापलट हुआ है, वह उनकी उसी मेहनत का नजीजा है. लेकिन पिछले पांच वर्षों से शिरपुर का विकास थम गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कहने पर उन्होंने भाजपा में जाने का निर्णय लिया और मैं भी अब भाजपा में ही आनेवाला हूं. मैं सदैव ही परिवर्तन में विश्वास रखनेवाला और परिवर्तन को स्वीकार करनेवाला व्यक्ति हूं. आज चारों ओर भाजपा के विकास की बयार है. हमें भी इस परिवर्तन को स्वीकार करना चाहिए और विकास के लिए भाजपा के साथ आना ही आज समय की मांग है. मैंने सदैव ही शिरपुर को समृद्ध देखने का सपना देखा है. हर व्यक्ति को पीने के लिए शुद्ध पाणी उपलब्ध हो, अच्छी सड़कें हो, हर तबके के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं हो, यहीं मेरी मंशा रही है.
– शिरपुर पैटर्न पर काम किया
हम 2002 से शिरपुर के विकास के लिए जो काम कर रहे हैं, वह एक आदर्श पैटर्न बन गया है. हमारे कामों को शिरपुर पैटर्न नाम दिया गया. अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने भी यहां की पानी व्यवस्था की प्रशंसा की है. 216 बांध बनाए गए है. बारिश में ये सभी बांध लबालब हो चुके है. जमीन में भी भरपूर पानी पहुंचा है, जिससे जमीन के अंदर भी पानी का स्तर अच्छा हो गया है. अनेक कूपनलिकाएं जीवित हुए है. अभी और भी 200 से 500 बांध बनाने है. 72000 बस्तियों के शिरपुर में करीब 35 हजार विद्यार्थी उच्चा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. शिरपुर के हजारों युवकों को नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं. मुंबई के एसवीकेएम संस्था के माध्यम से प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपए खर्च कर “शिरपुर 60” उपक्रम के अंतर्गत 60 विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कर उन्हें गढ़ने का काम किया गया है.
– 1.25 लाख नीम के पेड़ लगाए गए
अमरिशभाई पटेल ने बताया कि 1985 से नीम के अबतक करीब 1.25 लाख पेड़ लगा कर उनका संवर्धन किया है. परिणाम स्वरूप प्रतिवर्ष वर्षा का प्रमाण बढ़ रहा है. इस वर्ष भी अच्छी बारिश हुई है. सावलदे कैम्पस में 9 हजार नीम व पीपल लगाए गए है. मैंने पिछले 35 वर्ष में पूरी ईमानदारी से और दिल से शिरपुर के विकास के लिए काम किए है, जिसका प्रतिफल आज देखने को मिल रहा हैं और इस काम की मुझे संतुष्टि भी है.
– भाजपा के सहयोग से बकाया काम भी आगे बढ़ाएंगे
पिछले पांच वर्षों शिरपुर का विकास ठहर सा गया है. लेकिन अब भाजपा के सहयोग से शिरपुर में वे सभी काम पूरे करने हैं, जो पीछे छूट गए है. भाजपा की विकास की विचारधारा देख कर हमने भाजपा में प्रवेश किया है. इसलिए मैं सभी कार्यकर्ताओं से गुजारिश करता हूं कि शिरपुर के विकास के लिए वे हमारे साथ रहे और सहयोग करें. अब सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि राज्य के विकास के लिए, शिरपुर के विकास के लिए हम सभी को आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट हो कर काम करना है. मैं इस बात का विश्वास अपने कार्यकर्ताओं को और शिरपुर की जनता को दिलाना चाहता हूं कि किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा. आप काशीराम पावरा को विजयी बनाने के लिए मेहनत करें.
– काशीराम पावरा ने भरा नामांकन
सोमवार को भाजपा में प्रवेश करने के बाद काशीराम पावरा ने भाजपा-शिवसेना-आरपीआई महायुति की ओर से अपना नामांकन जमा किया. इससे पूर्व यहां के फार्मसी कॉलेज के मैदान पर एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस समय पूर्व शिक्षामंत्री विधायक अमरिशभाई पटेल, सांसद हिना गावित, युति के उम्मीदवार काशीराम पावरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बबनराव चौधरी, नगरसेवक मोहन पाटिल, कि.वि.प्र. संस्था के अध्यक्ष तुषार रंधे, शिवसेना कामगार सेना जिला प्रमुख राजू टेलर, डी. पी. माली, भाजपा जिला महासचिव अरुण धोबी, भूपेशभाई पटेल, तपनभाई पटेल, चिंतनभाई पटेल, भाजपा तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे, शिवसेना तालुका प्रमुख भरतसिंह राजपूत, भाजपा शहराध्यक्ष हेमंत पाटिल, शिवसेना जिल्हा उप प्रमुख हिम्मतराव महाजन, शिवसेना तालुका संगठक छोटूसिंग राजपूत, शिवसेना शहर प्रमुख मनोज धनगर, चंद्रकांत पाटिल, रमेश वसावे, प्रताप सरदार, देवेंद्र पाटिल, के. डी. पाटिल, लक्ष्मण पाटिल, संगीता देवरे, कल्पना राजपूत, अमृता महाजन, मोनिका शेटे, संजय आसापुरे, आबा धाकड, प्रेमकुमार चौधरी, मुबीन शेख, पदाधिकारी, मित्रपार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विविध संस्थांओं पदाधिकारी, जि.प. सदस्य, पं.स. सदस्य, नगरसेवक, सरपंच, सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
– सरल स्वभाव के ईमानदार नेता है काशीराम : हिना गावित
इस सम्मेलन में वर्तमान सांसद हिना गावित ने अपने संबोधन में कहा कि काशीराम पावरा काफी सरल स्वभाव के और ईमानदार नेता है. अमरिशभाई व काशीराम पावरा के भाजपा में आने से पार्टी और अधिक मजबूत हुई है. इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान भाषण देते समय मेरे पास पावरा के विरोध में बोलने के लिए कोई भी मुद्दा नहीं होता था. इतना अच्छा काम इन्होंने अपनी विधायकी में यहां किया है. इस चुनाव में भाजपा दोगुनी लीड़ से विजय प्राप्त करेगी इसका मुझे पूरा विश्वास है.
– पूरी जिम्मेदारी से काम करुंगा : काशीराम पावरा
काशीराम पावरा ने कहा कि आज तीसरी बार उम्मीदवारी मिलने से मुझे आनंद हो रहा है. तहसील के विकास के लिए ही मैंने भाजपा में प्रवेश किया है और भाजपा द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को मैं पूरी शिद्दत के साथ निभाउंगा. अब तक मैंने शिरपुर के सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए काम किया है. आगे भी भाजपा के नेतृत्व में महाविकास करना है. सभी को सम्मान देकर, सभी को साथ लेकर सभी के लिए काम करना है. मेरे बारे में कोई भी व्यक्ति अपने में पूर्वाग्रह न रखे, शंका न रखे. हम सभी का एक ही लक्ष्य है और वह है शिरपुर और शिरपुरवासियों का विकास.
– पिछले 10 वर्ष से अच्छा काम कर रहे हैं पावरा
बबनराव चौधरी ने कहा कि काशीराम पावरा पिछले 10 वर्षों से अच्छा काम कर रहे हैं. अध्यात्मिक, धार्मिक, सौजन्यशीलता की मूर्ति काशीराम पावरा ने सभी के साथ समान व्यवहार किया है. वे एक मृदु स्वभाव के धनी, सच्चे नेता और दिलदार मित्र है. एक सच्चा आदिवासी नेता के रूप में पावरा की पहचान है. बबनराव ने कहा कि हर व्यक्ति के मन में चुनाव लड़ने की इच्छा होती है, लेकिन यह मौका किसी एक को ही मिलता है. इसलिए कोई भी बगावत न करें, पार्टी के लिए, राज्य के लिए हमें एकजुट हो कर काम करना है.
इस कार्यकम में राजू टेलर, तुषार रंधे, राहुल रंधे, हेमंत पाटिल, हिम्तराव महाजन, भरतसिंग राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का सूत्र संचालन उमेश शिंदे ने किया व अरुण धोबी ने आभार व्यक्त किया.
Tags: Amarishbhai Patelbabanrao chaudhariBJPCongressDr. Jitendra ThakurHeena Gavitkashiram pawara
Previous Post

शिरपुर : पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर चव्हाण को भातृशोक

Next Post

पुणे रेल मंडल ने की 9.20 करोड़ की वसूली

Next Post
पुणे रेल मंडल ने की 9.20 करोड़ की वसूली

पुणे रेल मंडल ने की 9.20 करोड़ की वसूली

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.