धुलिया (वाहिद काकर). कुछ साल पहले हॉलीवुड की एक फिल्म आई थी, फास्ट एंड फ्यूरी. इस फिल्म में लुटेरे डॉलर्स से खचाखच भरी एक तिजोरी को जंजीरों से जकड़ कर और जीप से बांध कर दिन-दहाड़े चुरा कर ले जाते हैं और सफल भी होते हैं. फास्ट एंड फ्यूरी की तर्ज पर ही शिरुड गांव में भी कुछ अनाड़ी चोरों ने सेंट्रल बैंक का एटीएम चुराने की चुराने की कोशिश की. लेकिन गांववालों की सतर्कता से लुटेरों की यह कोशिश पूरी तरह से नाकाम रही. लुटेरे स्वयं को पुलिस और ग्रामीणों से घिरा देख एटीएम मशीन वहीं छोड़ कर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार शिरुड गांव में सेंट्रल बैंक का एटीएम है. आगामी चार दिनों तक बैंक की छुट्टी होने के कारण बैंक ने एटीएम में चार दिनों तक पर्याप्त हो इतना कैश एटीएम में रखा था. लाखों रुपयों के लालच में कुछ लुटेरों ने एटीएम मशीन को लोहे की मजबूत जंजीरों में जकड़ कर उसे अपने साथ लाई बोलेरो जीप से बांधा और ले जाने लगे. घटना शुक्रवार की रात और शनिवार को तड़के 2 बजे घटी. लुटेरों द्वारा इसी विचित्र और बेवकूफाना तरीके से एटीएम चुराने की कोशिश को ग्रामीणों ने फेल कर दिया. तुरंत ही पुलिस को सूचित किया.
रात की गश्त पर तैनात तालुका मोबाइल वैन, मोहाडी मोबाइल वैन, आजाद नगर मोबाइल वैन, एलसीबी मोबाइल वैन और डकैती प्रतिबंधक टीम सहित साक्री के एसटीपीओ ने लुटेरों को घेर लिया. स्वयं को घिरा हुआ देख कर लुटेरे एटीएम मशीन छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. हालांकि यह पूरी वारदात बैंक और परिसर में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई है. पुलिस फिल हाल इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही इन लुटेरों को पकड़ लेंगे. बोलरों से घसीटते हुए ले जाने के चक्कर में एटीएम मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
ज्ञात हो कि कुछ माह पहले भी चोर एक एटीएम मशीन इसी प्रकार चुरा कर ले गए थे. वह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी. लेकिन एक लंबा समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक न तो चोरों को तलाश पाई है और न हीं एटीएम ढूंढ पाई है. ऐसे में इस घटना के लुटेरों के पकड़े जाने पर सवालियां निशान लगा है.


