कोलकाता (तेज समाचार डेस्क). लोकसभा चुनाव बीतने के बाद से पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में जारी राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में भाजपा के एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.
अली खान हुगली जिले के आरामबाग पौर मंडल के वार्ड नंबर आठ अंतर्गत 105 नंबर बूथ का सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता था. पार्टी ने हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सांगठनिक महासचिव सुब्रत चटर्जी ने रविवार अपराह्न इस बारे में ट्वीट किया. हत्याकांड के लिए तृणमूल को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्होंने लिखा कि और एक मां की गोद को सुनी किया निर्लज्ज तृणमूल कांग्रेस ने. आरामबाग जिला, आरामबाग पौर मंडल के वार्ड क्रमांक आठ के 105 क्रमांक बूथ के सक्रिय भाजपा कर्मी अली खान को तृणमूल ने पीट-पीटकर मार दिया.
उल्लेखनीय है कि भाजपा दावा करती रही है कि लोकसभा चुनाव के बाद अब तक वेस्ट बंगाल में 25 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है.