राठ (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): जनपद महोबा में एक महिला से मारपीट कर लाखों मूल्य के जेवरात लूटने की घटना का खुलासा यहां हमीरपुर पुलिस ने करते हुये सोमवार को एक आरोपित को जेल भेजा है। उसके कब्जे से लूटे गये गहने भी बरामद किये गये हैं।
महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक महिला से मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर नकदी और जेवरात लूटे थे। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का सम्बन्ध हमीरपुर जिले के राठ से हैं। राठ कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे में रामलीला मेला क्षेत्र से गोहानी मझगवां हमीरपुर निवासी विकास राजपूत पुत्र जयपाल राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गहने, एक तमंचा देशी बारह बोर, दो कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद की। कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित युवक लूट की वारदात को अंजाम देकर यहां क्षेत्र में आ गया था। राठ में मेला क्षेत्र से इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बता दें कि महिला से लूटपाट करने में अभी भी दो आरोपित युवक फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।