धुलिया (तेज समाचार डेस्क). शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी मध्यरात्रि के बाद धुलिया तहसील के शिरुड चौराहे से आगे विंचुर इलाके में बहने वाली बोरी नदी में मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तथा करीब 10 लोग घायल हो गए. यह हादसा खराब सड़क के कारण वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने से हुआ. इस कारण स्थानीय ग्रामीणों ने नदी पुल पर ही चक्काजाम आंदोलन कर सड़क निर्माण की मांग की. नागरिकों का कहना है कि यह हादसा काफी बड़ा है. इससे पहले भी सड़क खराब होने के कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रही है. नागरिकों द्वारा अनेक बार शिकायत करने के बाद भी न तो स्थानीय प्रतिनिधि और न ही प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है.
ज्ञात हो कि धुलिया तहसील में सड़कों का काफी बुरा हाल है. इसके अलावा यहां पिकअप वैन में मजदूरों को ठसाठस भर कर लाना ले जाना आम बात है. इस बारे में तेजसमाचार डॉट कॉम की ओर से अनेकानेक बार आवाज उठाने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. खराब सड़कों के कारण अक्सर यहां छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है.
ब्रिटीश कालीन है बोरी नदी का पुल
ज्ञात हो कि शनिवार की अलसुबह जिस बोरी पुल पर यह हादसा हुआ, वह करीब ब्रिटीश कालीन पुल है और काफी कमजोर भी हो चुका है. इस पुल की कभी मरम्मत भी नहीं जाती. पुल की सुरक्षा दीवारे कमजोर होने के कारण ही पिकअप वैन सुरक्षा रेलिंग तोड़ कर नदी में जा गिरी और 7 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. अब ग्रामीणों ने आज सुबह ही पुल पर चक्काजाम कर सड़क और पुल बनाने की मांग की है. अब देखना होगा, कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी क्या प्रशासन जागता है या अभी भी कुंभकर्ण की नींद ही सेाता रहेगा.