मुंबई (तेज समाचार डेस्क). एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष पूर्ण जीवन पर बनी फिल्म ‘छपाक’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं दीपिका फिल्म के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं. दीपिका ने कहा, जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं, तो मेरे आंसू नहीं थमते. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह उन फिल्मों में से है जिसे करने का फैसला आप डायरेक्टर के साथ चंद मिनट की मीटिंग के बाद ले लेते हैं. ‘छपाक’ मेरे लिए वही फिल्म है. यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी. हमने इसे बहुत प्यार, जिम्मेदारी के साथ बनाया है.
– 10 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर मालती के किरदार में नजर आएंगी. ट्रेलर में दीपिका का अब तक का सबसे अलग अंदाज सामने आया है. उन्होंने एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है. ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग भी सुनने को मिले हैं जिनमें से एक है-कितना अच्छा होता अगर एसिड बिकता ही नहीं, बिकता नहीं तो फिकता भी नहीं. फिल्म में विक्रांत मस्सी भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं. फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.