पूर्व मंत्री अमरीश भाई पटेल का बीजेपी में भी चला जादू- यहाँ पढ़े
धूलिया (वाहिद काकर ): शिरपुर तहसील में कांग्रेस के पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामे धुलिया ज़िला के कद्दावर नेता अमरीश भाई पटेल का जादू भारत जनता पार्टी में भी सिर चढ़कर बोल रहा है.सात जनवरी को होने वाले ग्राम पंचायत जिला परिषद चुनावों में उनके नेतृत्व में जिलापरिषद के एक गट पर तो वही पर पंचायत समिति की एक गण में निर्विरोध निर्वाचित हुए .सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों काअभिनंदन पूर्व शिक्षण मंत्री अमरिशभाई पटेल ने किया है.
सोमवार को पंचायत समिति तथा जिला परिषद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम तिथि थी . तहसील क्षेत्र की सभी जिला परिषद तथा गण की सीटों पर पूर्व मंत्री अमरीश भाई पटेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों को खड़ा किया है.एक बार बार फिर से शिरपुर में बीजीपी का झंडा फहराने का मंसूबा कद्दावर नेता अमरीश भाई पटेल ने व्यक्त किया है. इसी विजय के क्रम में शिरपूर तहसील के शिरपूर वाघाडी से जिला परिषद गट से सखुबाई विजय पारधी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. इसी तरह से शिरपूर तहसील की वाघाडी पंचायत समिती गण से रुपाबाई मन्साराम भिल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री अमरेश भाई पटेल विधायक काशीराम पावरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बबनराव चौधरी ,युवा नेता उद्योगपती तपन भाई पटेल आदि मान्यवरों ने सभी बिनविरोध जीत कर आए प्रत्याशियों का स्वागत जनक विला में किया है.


