धुलिया (वाहिद काकर). धुलिया दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर आठ बजे के बीच जोरदार तरीके से आमने सामने धक्का मुक्की की गई जिस कारण बड़े पैमाने पर मालेगांव रोड स्थित भंगार बाजार में भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते नगर में अफवाह फैल गई कि दो समुदायों में मारपीट दंगा हो गया मौके पर पुलिस को देखकर पूर्व नगर सेवक तथा स्थाई समिति सभापति बंटी खोपड़े और दुनिया महानगर निगम की उपमहापौर कल्याणी अंपलकर में किसी वाद को लेकर अल्पसंख्यक इलाके के भंगार बाजार में जमकर एक दूसरे के सामने दोनों कोटा गया कुछ समय तक परिसर में अफरा तफरी मच गई. लोगो ने आशंका जताई कि हिंदू-मुस्लिम दंगा हो गया लेकिन बताया गया है कि एलमार समुदाय की कुलदेवी यल्लम्मा रेणुका माता पालकी चल समारोह में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर मंगलवार की देर रात दोनों गुट आपस में भिड़ गए मौके पर पुलिस ने पहुँचकर शांति व्यवस्था बनाए रखी.पुलिस निरीक्षक दिनेश अहिर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. दो समुदायों में नही बल्कि एक समाज के दो गुटों में झड़प हुई इस तरह की जानकारी भास्कर को दी हैं.देर रात तक 100 फूटी 40 गाव रोड स्थित बंटी खोपड़े के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने भीड़ इकट्ठा हुए पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर पहुँच कर हालत पर नजर बनाए रखें है.