पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खंडाला बोर घाट में टेम्पो पलटने से हुए भीषण हादसे में ड्राइवर सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार दोपहर 12.30 बजे बोर घाट, खोपोली एग्जिट, किलोमीटर 39 के पास यह दर्दनाक दुर्घटना घटी.
नागपुर से लोहे की जालियां लेकर आइशर टेम्पो (एमएच 40 बीजी 6483) नागठाण (जिला रायगढ़) की ओर जा रहा था. खोपोली एग्जिट से बाहर निकलते समय ड्राइवर सतीश अनिल गायकवाड़ (27, कुशीनगर, जरीपटका, नागपुर) का स्टेयरिंग पर से नियंत्रण छूट गया, जिससे टेम्पो सुरक्षा रेलिंग तोड़कर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर सतीश गायकवाड़, राम झांजू वाघमारे (35, वांद्रोशी, तहसील सुधागढ़, जिला रायगढ़) व एक अन्य व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे पनवेल स्थित एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दुर्घटना में टेम्पो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही दस्तुरी (बोर घाट) हाई-वे पुलिस व आपातकालीन देवदत टीम के कार्यकर्ताओं की टीमें घटनास्थल पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तथा तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया.
– ट्राफिक जाम
दुर्घटना के बाद काफी देर तक ट्रैफिक जाम हुआ. गहराई में गिरे टेम्पो को क्रेन से बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर खून पसरा हुआ था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक बहाल किया. खोपोली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
– रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि खोपोली एग्जिट से बाहर निकलने के बाद एक खतरनाक मोड़ के उतार पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. ढलान पर सावधानी बरतना जरूरी होता है और जरा सी असावधानी जानलेवा बन जाती है. घुमावदार मोड़ पर रफ्तार पर नियंत्रण जरूरी होता है और जरूरत से ज्यादा रफ्तार की वजह से ही यह हादसा होने का अनुमान है. हालांकि जांच के बाद पूरी जानकारी सामने आयेगी.