नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). लाहौर में शुक्रवार को उग्र भीड़ ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब को घेर कर गुरुद्वारे और वहां उपस्थित भक्तों पर जम कर पथराव किया. पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ सिख श्रद्धालु भीतर फंसे हुए हैं. शाम को करीब 7 बजे भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर लिया और इसे तोड़ने की धमकी दी.
– 1469 में यहां हुआ था गुरुनानक देव का जन्म
गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर के करीब स्थित है. मान्यता है कि इसी स्थान पर 1469 में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव का जन्म हुआ था. इस जगह को पहले राय भोई की तलवंडी कहा जाता था, लेकिन गुरु नानक के सम्मान में इस जगह का नाम बदल दिया गया. गुरुवार को यहां सिख श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई थी.
– भीड़ ने गुरुद्वारे का नाम बदलने के नारे लगाए
पाक मीडिया में दिखाए जा रहे एक वीडियो में भीड़ यह कहती दिख रही है कि वह इस इलाके में गुरुद्वारा नहीं चाहती. नारे लगाए जा रहे थे कि जल्द ही इस जगह का नाम गुरुद्वारा ननकाना साहिब से बदलकर गुलमान-ए-मुस्तफा कर दिया जाएगा और यहां एक भी सिख नहीं रहेगा.
– सिख लड़की के धर्म परिवर्तन का मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन का परिवार कर रहा था. बताया जा रहा है कि हसन ने एक सिख लड़की को अगवाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया. यह लड़की गुरुद्वारे के पंथी की बेटी थी. धर्मपरिवर्तन के बाद हसन को अधिकारियों ने बेरहमी से पीटा. हसन के परिवार का दावा है कि लड़की ने अपनी मर्जी से कानूनी तौर पर विवाह किया. दबाव डालने के बाद भी वह दोबारा सिख धर्म अपनाना नहीं चाहती है.