ईरान की कैनेडा से अपील : सांझा करें खुफिया जानकारी
तेहरान (तेज समाचार डेस्क): यूक्रेन विमान दुर्घटना मामले में कैनेडा की तरफ से ईरान की मिसाइल से विमान के गिरने के बयान पर ईरान ने प्रतिक्रिया दी है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने बयान जारी कर कहा है कि ईरान की कैनेडा के प्रधानमंत्री और अन्य सरकारों से अपील है कि वे इससे संबंधित जानकारी हमारे साथ और जांच समीति के अध्यक्ष के साथ सांझा करें। मौसावी ने ये भी बताया कि ईरान ने यूक्रेनी विशेषज्ञों और बोइंग कंपनी के प्रतिनिधियों को जांच में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता लग सके।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को तेहारान हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के बाद ही बोइंग जेट विमान 737, जिसमें कैनेडा के 63 नगारिकों समेत 176 यात्री सवार थे, क्रैश हो गया था। इस हादसे में जहाज सवार सभी लोगों की मौत हो गई।