मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि) कलर्स टीवी पर धमाल मचानेवाले धारावाहि ‘बालिका वधू’ को तो आप भूले नहीं होंगे न! जी हां, बालिका वधू यानी आनंदी ऊर्फ अविका गौर अब बड़ी हो गई है. इतनी बड़ी कि अब उनकी रिलेशन शिप की खबरें आने लगी है. पिछले कुछ समय से अविका मनीष रायसिंघाली के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं. मनीष, अविका से 18 साल बड़े हैं, जिसकी वजह से दोनों के रिलेशन को लेकर कई खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब फाइनली अविका ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
मनीष के साथ अपने रिलेशन को लेकर अविका ने कहा, ‘मनीष मेरे डैड से थोड़े ही छोटे हैं, तो ऐसे में हमारे बीच कुछ कैसे हो सकता है.’ अविका का कहना है कि उनकी मनीष के साथ बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है, जिस वजह से वे आज तक साथ हैं.
बता दें कि इससे पहले जब मनीष से इन खबरों को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि पहले उन्हें इन खबरों से फर्क पड़ता था, लेकिन अब उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है. मनीष ने कहा था, ‘अविका मुझसे काफी छोटी है और मैंने कभी उन्हें डेट नहीं किया.’
ज्ञात हो कि दोनों टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में पति-पत्नी का किरदार निभा चुके दोनों जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं.