इंदौर: सराफा में दुकान के विवाद में चली गोली , 4 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर (तेज समाचार प्रतिनिधि). शनिवार को इंदौर के सराफा के झंवर काम्पलेक्स में स्थित वाजपेयी ज्वेलर्स पर दुकान को लेकर चल रहे विवाद में गोली चल गई। एक ज्वेलर्स के हाथ में गोली लगी। आरोपियों को सराफा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आज सराफा क्षेत्र में चार बजे करीब छोटा सराफा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच यह विवाद हुआ। पुलिस के अनुसार संकल्प वाजपेयी पिता शिवप्रकाश बाजपेयी उम्र 31 साल निवासी रामगंज जिन्सी इंदौर, संकल्प का भाई शुभम तथा मनीष दुबे पिता रमेश दुबे निवासी गंगानगर एरोड्रम इंदौर, रमेश दुबे पिता राधाकिशन दुबे, धीरेन्द्र व्दिवेदी (मनीष का गनमेन ) , सानिल उर्फ सन्नी वाजपेयी दोनों पक्षों में संपत्ति बटवारे को लेकर विवाद हुआ था।
आज संकल्प तथा संकल्प का भाई शुभम दुकान पर ही बैठे थे तभी शानिल अपने ससुर रमेश दुबे , साले मनीश दुबे तथा धीरेन्द्र ब्दिवेदी के साथ आया रमेश बोला कि हमे बगल की दुकान किराये पर देना है तो शुभम बोला कि पैतृक संपत्ति का जो भी बंटवारा है मिल जुलकर कर लेते है पर मनीष दुबे भड़क गया बोला के हमको तो दुकान चाहिये और रमेश, धीरेन्द्र और शानिल उर्फ सन्नों शुभम से हाथापाई करने लगे बोले मनीष , कि इनको जान से ही खत्म कर देते है। तभी संकल्प और शुमम एक दूसरे को बचाने लगे ।
रमेश दुबे बोला कि मनीष बन्दूक निकाल तो, मनीष में अपनी रिवाल्वर निकाली और संकल्प पर लगातार दो गोली चलाई तथा उक्त दो गोलिया संकल्प को नहीं लगी पर मनीष ने जब तीसरी गोली चलाई वह संकल्प के दाहिने हाथ की कोहनी के पास लगी । घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा तथा आरोपियों के कब्जे से घटना स्थल पर चलाई गई रिवाल्वर व कारतूस जप्त किये ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सराफा अमृता सिंह सोलंकी के नेतृत्व मे उनि , बी एस सुनेरिया सउनि . सन्तोष मिश्रा , प्रभार . लाल सिंह भण्डारी आर . राहुल व आर . मुकेश ( डी . आर . पी . लाईन इन्दौर ) आदि का योगदान रहा।