नेरुल रेलवे स्टेशन कार्यालय में रेलवे कर्मचारियों द्वारा सत्यनारायण पूजा का आयोजन
मुंबई (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): सं. नेरुल रेलवे स्टेशन कार्यालय में रेलवे कर्मचारियों द्वारा सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा एक से एक मनमोहक भजन पेश किए गए. यह कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलता रहा. नेरुल रेलवे के स्टेशन मैनेजर सुदर्शन खुराना ने बताया कि शनिवार सुबह सत्यनारायण भगवान की पूजा की गई. हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. दिन भर चले इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत दोपहर से ही भजन गीत का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा. इस मौके पर महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया. इस अवसर पर स्टेशन मैनेजर सुदर्शन खुराना, रेल्वे प्रवासी संगठन के अध्यक्ष अभिजीत धुरत, मधुकर साटले, वाशी स्टेशन मैनेजर ए. एन. सिंह, पनवेल स्टेशन मैनेजर सदाशिवन नायर के साथ बड़ी संख्या में रेल्वे कर्मचारी तथा रेल्वे यात्री शामिल हुए. इस समय रेलवे स्टेशन को रोशनाई से सजाया गया था.