शिरपूर चोपडा हाइवे पर ट्रक – आयशर की भिंड़त, 1 मृत्यु 2 गंभीर
धुलिया (वाहिद काकर ): बुरहानपुर अंकलेश्वर महामार्ग पर हुए सड़क हादसे में धुलिया तहसील के वाहन चालक की मृत्यु हुई .दूसरे ट्रक चालक सहित एक किसान घयाल हुआ है.शिरपूर चोपडा हाइवे पर तहसील के तरडी गाँव समीप पूल पर आयशर कीआमने सामने भिड़ंत में धुलिया तहसील के मुकटी निवासी वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है.वही पर अन्य दो व्यक्ति बुरी तरह से घयाल हुए हैं जिसमें एक कि हालत गंभीर बनी हुई है.
तेज़ समाचार को सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरपुर तहसील के तरडी गाँव के पूल पर बुधवार की शाम 5:00 बजे के करीब के शिरपुर से चोपड़ा कपास लाद कर आयशर क्रमांक एमएच १८ एए ८१२२ को चोपडा से शिरपूर की दिशा में आने वाले ट्रक क्रमांक एमएच १८एम २६०५ ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें आयशर में सवार ड्रायव्हर राहुल रोहीदास रणदिवे ३५ निवासी मुकटी की मौके वारदात पर मौत हो गई.आयशर में सवार किसान भरत दगडु पाटील निवासी मुकटी व ट्रक चालक विष्णु गिरीष बाविस्कर निवासी .लासुर गंभीर रूप से घयाल हुए हैं। सड़क पर करीब 1 घंटे तक अंकलेश्वर बुरहानपुर महामार्ग बाधित रहा सड़क पर कपास बिखर जाने से स्थानीय नागरिकों ने उसे समेटने का प्रयास किया.होती.थाळनेर पोलीस स्टेशन के सपोनि सचिन साळुंखे, पीएसआय नवनाथ रसाळ आदि ने मौके पर पहुँचकर यातायात सुचारु किया हैं
आयशर को ट्रक ने इतनी भीषण टक्कर मारी की उसकी केबिन चकनाचूर हो गई और मृतक राहुल को केबिन तोड़कर बभळाज व तरडी के महेंद्र राजपुत,अमोल पाटील,सागर पाटील,विजय पाटील,भोजु बावा आदि ग्रामीणों ने निकाला उन्हें तत्काल उपचार हेतु राजकुमार जैन के वाहन से शिरपूर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.