मनमाड इंदौर रेलवे मार्ग का प्रत्यक्ष रूप से कार्य 3 महीने में शुरू होंगा :सांसद भामरे
– स्थायी सभापति पद की बागडोर भाजपाई नगर सेवक सुनील बेसाने ने संभाली
धुलिया (वाहिद ककर ): स्थाई समिति के सभापति पद का पदभार पूर्व रक्षा राज्य मंत्री तथा सांसद डॉक्टर सुभाष भामरे की प्रमुख उपस्थिति में नगर सेवक सुनील बेसाने ने ग्रहण किया है. इस अवसर पर भाजपा के गणमान्य पार्षद तथा राजनीतिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
धूलिया नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी की सत्ता है.दूसरे सत्र में भाजपा ने स्थायी समिति सभापति पद पर सुनील बेसाने का पार्टी ने निर्विरोध चयन किया था.
गुरुवार को स्थायी समिति सभापति पद ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद भामरे ने कहा कि तीन महीनों के भीतर मनमाड इंदौर रेलवे मार्ग का प्रत्यक्ष रूप से कार्य शुरू होंगा जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
सांसद भामरे ने नगर निगम के पार्षदों तथा स्थायी समिति सभापति को सूचित किया कि नगर में स्वच्छता अभियान को और अधिक व्यापक पैमाने पर चलाने पर जोर देते हुए नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाने की बात कही और उचित मात्रा में पानी नलों के द्वारा निर्धारित समय पर वितरण प्रणाली दुरस्त करने के आदेश सत्ताधारियों को दिया .
इस अवसर पर भारतिय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ,विजय पाचर पूरकर ओम प्रकाश अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति पद ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.