मालमाथा परिसर के बकाया कामों का पूरा करने हर संभव प्रयास विधायक मंजुला गावित
पिंपलनेर (तेजसमचार प्रतिनिधि):साक्री तहसील के सिंदबन में जन सहभागिता से नल कनेक्शन से पानी वितरण प्रणाली योजना का शुभारंभ विधायक मंजुला गावित ने किया. इस मौके पर विधायक गावित ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पानी ही जीवन है इसे बचाना समय की जरूरत है आदिवासी मालमाथा परिसर के आसपास विकास कार्यों के बकाया कामों का पूरा करने हर संभव प्रयास करने का उन्होंने आश्वासन दियाऔर कहा किनंदुरबार से नांदुरी तक राज्य महामार्ग बनाने प्रयासरत है. तहसील क्षेत्र में विकास की परियोजनाओं को लाने के लिए सरकार से अनुदान राशि प्राप्त करने कागजी कार्यवाही शुरू है जिसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों का सहयोग मिल रहा है.
इस दौरान पूर्व सांसद बापू चौरे,पूर्व विधायक डी. एस. अहिरे,साक्री पंचायत समिति सभापति प्रतिभा सूर्यवंशी,जि.प.सदस्य विजय सूर्यवंशी,लताबाई पवार,राजाराम पवार,सुभाष चौरे,सोनू सूर्यवंशी,सामाजिक कार्यकर्ता गणेश गावित,पंकज सूर्यवंशी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजुद थे.
पूर्व सांसद बापू चौरे ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की पानी यह अपने जीवन का अमूल्य श्रोत है इसका इस्तेमाल नागरिकी ने इसे जतन पूर्वक उपयोग करने के गुर सिखाए कार्यक्रम का आयोजन राजाराम सूर्यवंशी, रमेश गांगुरडे, ग्रामपंचायत सदस्य शांताराम गायकवाड़,प्रभाकर गांगुरडे , रतिलाल पवार,सुशीलबाई चौरे, बापूजी चौरे,वसंत गायकवाड़,तानकु देवरे और ईस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कुंवर सर और आभार भाऊराव कोकणी ने माने.