पुणे (तेज समाचार डेस्क). फायरिंग की दो वारदातों से पुणे जिले में खलबली मच गई है.इसमें से एक वारदात पिंपरी में हुई है जिसमें पिस्तौल को नकली कहने भर से गुस्साए दोस्त ने दूसरे दोस्त पर गोली चला दी.कंधे में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है उसे पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.फायरिंग की दूसरी वारदात जुन्नर तालुका के जांबूत फाटा पर हुई है.यहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में हवाई फायर कर दहशत फैलाई.पुलिस ने फायर करनेवाले युवक को दो घन्टे तक पीछा करने के बाद धरदबोचा है.
– असली-नकली के चक्कर में दाग दी गोली
पिंपरी की वारदात डीलक्स मॉल के सामने रविवार की देर रात एक बजे हुई है.इसमें गुरप्रीत हरदेवसिंग जावंद (22) नामक युवक घायल हुआ है.उसकी शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने सनी परदेशी- रोकडे (27, निवासी थेरगांव, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.पुलिस के मुताबिक गत देर रात गुरप्रीत अपने मित्र सिद्धांत सुनील बहोत (21) के साथ डीलक्स मॉल के सामने ऑटो रिक्शा में बैठकर बियर पी रहे थे.तब सनी परदेशी वहां आया और उसने अपनी जेब में से पिस्तौल निकाल कर उन्हें दिखाई।गुरप्रित ने पिस्तौल की असलियत पर शंका जताई.उसने पिस्तौल को नकली बताने से सनी नाराज हो गया और उनसे लड़ पड़ा.गुस्से में आकर सुने गुरप्रीत पर गोली चला दी.गोली उसके कंधे में जा लगी.उसे तुरंत वाईसीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.पिंपरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सनी की खोजबीन शुरू कर दी है.
– एक तरफा प्यार में हवाई फायर
जुन्नर की वारदात में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अक्षय भाऊसाहेब दंडवते (22, निवासी खेड, पुणे) है.पुलिस ने बताया कि वह एक युवती से एकतरफा प्यार करता था और उसके साथ ब्याह रचाना चाहता था.युवती और उसके घरवाले इसके खिलाफ थे.मगर अक्षय अपनी जिद पर अड़ा रहा.बीती रात वह खेड़ से जुन्नर तालुका के येडगांव में आया.यहां जांबूत फाटा पर युवती अपने रिश्तेदारों के इंतजार कर रही थी.घरवालों के विरोध को नजरअंदाज कर शादी करने की मांग करने लगा.युवती ने उसे मना कर दिया और उसे वहां से निकल जाने को कहा.तब तक वहां पहुंचे उसके रिश्तेदारों ने भी अक्षय को समझाया.मगर उसने गुस्से में आकर कमर में खोंस रखी पिस्तौल निकाल ली और एक राउंड फायर कर दिया.इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ.फायरिंग के बाद अक्षय वहां से भाग निकला.इस वारदात की खबर पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके का मुआयना करने और वारदात की जानकारी हासिल कर अक्षय का पीछा किया और दो घन्टे के भीतर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया.