भुसावल : अनैतिक संबंध के चलते दूध विक्रेता हत्या
भुसावल (तेज समाचार प्रतिनिधि) :अनैतिक संबंध के चलते एक कि दिनदहाड़े भुसावल में हत्या कर दी गई शव सड़क पर करीब एक घंटे तक एंबुलेंस के अभाव में सड़क पर पड़ा रहा. मृतक की पहचान नसीर बशीर पटेल (३९) निवासी साकेगाव के रूप में हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 5:30 बजे के करीब भुसावल विशाल दुग्धालय में कार्यरत नसीर बशीर पटेल जैसे ही दूध का वितरण करने कोलीवाड़ा परिसर में गया तो उसे सिर पर एक के बाद एक लोहे की छड़ से धिरज गणेश शिंदे(२२) ने दो तीन हमले कर पटेल को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी गजानन राठोड,बाजार पेठ पोलिस थाना प्रभारी अधिकारी पोलिस दिलीप भागवत,यातायात पुलिस शाखा के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक काशिनाथ सुरडकर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे हैं. आधिकारिक सूत्रों से अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं.वही पर अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या अनैतिक संबंध कारण है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जलगांव ज़िला अस्पताल भेज दिया है.