धुलिया : डोंबिवली के सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को आवास का निर्माण कराना पड़ा महंगा ठेकेदार ने तानी रिवाल्वर
धुलिया (वाहीद काकर): डोंबिवली के सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को धुलिया में आवास निर्माण का ठेका देना पड़ा महंगा ठेकेदार ने आवास का निर्माण कर बैंक मैनेजर को न सौपते हुए किसी अन्य व्यक्ति के हवाले कर दिया जिसके विवाद में ठेकेदार ने शिवानी उत्तम बैंक मैनेजर को धमकाने जान से मारने की धमकी देने कनपट्टी पर बंदूक तान कर जान से मारने की धमकी की शिकायत तीन व्यक्तियो के विरुद्ध मोहाडी पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाडी थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर शिवाजी शेनपडू खैरनार की भूमि है. जिस पर एक भव्य आवास निमार्ण कराने का ठेका अनिल प्रभाकर देशमुख और सुनील प्रभाकर देशमुख को दिया था. करार अनुबंध के अनुसार घर का निर्माण कार्य मुकम्मल होने के पश्चात मालिकाना हक और उसका ताबा सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को देना था किंतु ठेकेदार संदिग्ध अपराधियों ने ऐसा ना करते हुए उस मकान में मनीषा प्रदीप जाधव का अनाधिकृत रूप से प्रवेश कराकर उसका बसेरा जमा दिया जिसकी शिकायत डोंबिवली मुंबई निवासी खैरनार ने देशमुख ठेकेदार बंधुओ से की जिसमें जमकर विवाद हुआ और ठेकेदार बंधुओं ने क्रोध में आकर जान से मारने की धमकी दी और आवास को भूल जाने की बात कही इस तरह की शिकायत मोहाडी पुलिस ने खैरनार की शिकायत पर ठेकेदार अनिल प्रभाकर देशमुख सुनील प्रभाकर देशमुख और मकान में रह रही महिला मनीषा प्रदीप जाधव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कराया है मामले की जांच पड़ताल मोहाडी थाना प्रभारी अधिकारी श्रीमती संगीता राउत कर रही है