शिरपुर : भगोरिया में जमकर थिरके जिप अध्यक्ष रंधे
धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). होली त्यौहार नजदीक आते ही हाट बाजारों मे भीड का माहोल बन जाता है। दुकाने भी सजकर तैयार रहती है दिन प्रतिदिन भगोरिया परवान पर चढता दिखाई दे रहा है।आदिवासी युवक-युवतियों मे बोराड़ी हाट बाजार को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया। होली के पर्व के पूरे सप्ताह मे हर वार को लगने वाले बाजार भगोरिया के नाम से प्रसिद्ध है।
गुरुवार को बोराड़ी भगोरिया पर्व पर धुलिया ज़िला परिषद अध्यक्ष डॉक्टर तुषार रंधे अपनी मित्र मंडली के साथ हॉट में भगोरिया का लुफ्त उठाया इस अवसर पर किसान विद्या प्रसारक संस्थान के सचिव निशांत रंधे,सदस्य शामकांत पाटील,रमण पावरा,रविंद्र शिंदे,राज निकम उपस्थित थे वही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ढोल और मांदल की धुन पर ज़िला परिषद अध्यक्ष तुषार रंधे जमकर आदिवासी लोक कला की धुन पर थिरके और भगोरिया पर्व मनाया .बोराड़ी में भगोरिया पर्व पर कई युवा-वृद्ध लाल रंग के वस्त्र धारण करके शरीर पर हल्दी,गुलाल व हाथ मे नारियल लेकर त्योहार का स्वागत करते नज़र आये।
धुलिया ज़िले के अलावा आसपास के आदिवासी अंचल मे भी इन बाजारों की प्रसिद्धि कम नही है।तपती धूप मे भी गर्मी, सुखते गले व भूख की परवाह किये बिना इस पर्व की रस्म अदायगी करते युवा-युवतियों मे त्योहार के प्रति पूर्ण श्रृद्धा रहती है।तन,मन,धन से आपस मे सब मिलकर पर्व मनाते है।ढोल ताशो की थाप पर थिरकते हुए नाचते गाते हुए दिन भर कब पूरा हो जाता है पता ही नही चलता। कई श्रद्धालु इन दिनों मे व्रत रखने की परंपरा का भी निर्वहन करते है।


