धुलिया: कुमार नगर से हजारों की शराब जब्त आरोपी फरार
धुलिया (जुनेद शेख ):सिटी पुलिस ने संचारबंदी में हजारों रुपये की बिना अनुज्ञप्ति की गैर कानूनी शराब का जखीरा मंगलवार की शाम को बरामद किया है .पुलिस को देख कर शराब के बॉक्स छोड़कर आरोपी फरार हो गया पुलिस ने टेकवानी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटील को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि साक्री रोड स्थित ब्लॉक नम्बर 7 आर समीपवर्ती परिसर में कुमारस्त रामदास सन्यासी के आवास के पास देसी विदेशी शराब अवैध रूप से बिक्री करने के इरादे से एक व्यक्ति ने लाया है .इस दबीश पर पुलिस ने छापा मारा तो एक व्यक्ति दो शराब से भरा बॉक्स छोड़कर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने कुणाल छोटू टेकवानी को संदिग्ध आरोपी के रूप में नामजद किया है. जब्त शराब का मूल्य 14 हजार 596 बताया है. इस दबिश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक श्री पंडित ,भुजबल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत पाटील के नेतृत्व में हिरालाल बैरागी नाना आखाड़े ,भिका पाटील प्रल्हाद वाघ पंकज खैरमोड़े मुख्तार मंसुरी आदि ने अंजाम दिया है