दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). फर्जी पासपोर्ट के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन सहित पासपोर्ट ऑफिस के तीन अधिकारियों को 7 साल कैद की सजा सुनाई है. यह पहली बार हुआ है, कि देश की किसी अदालत ने छोटा राजन को सजा सुनाई है. अदालत ने इस मामले में सोमवार को छोटा राजन को दोषी करार दिया था.
गौरतलब है कि छोटा राजन पर 70 से अधिक आरोप हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्जी पासपोर्ट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 120बी, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत आरोप तय किए हैं. सीबीआई के मुताबिक, सितंबर 2003 मे मोहन कुमार के नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट और टूरिस्ट वीजा पर छोटा राजन भारत से ऑस्ट्रेलिया भाग गया था. इस पासपोर्ट को बनवाने में छोटा राजन की मदद करनेवाले पासपोर्ट ऑफिस के तत्कालीन तीन अधिकारियों को भी अदालत ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है.