पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया. कहीं भी भीड़ न जुटाने और न उसका हिस्सा बनने की हिदायत दी गई है. इसके बावजूद नमाज के लिए एक छत पर इकट्ठा हुए 38 लोगों के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ की चिखली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह मामला शुक्रवार को चिखली का है. इस बारे में पुलिस सिपाही संतोष सपकाल ने चिखली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक, न केवल पूरे देश बल्कि विश्वभर में कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इसकी रोकथाम के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है. पुणे जिले में भी जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने भीड़ न जुटाने और धार्मिक स्थलों को बंद करने एवं पूजा- पाठ, नमाज आदि घरों में ही करने के आदेश दिये हैं. इसके बावजूद चिखली में एक छत पर नमाज के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. इसकी जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने वहां पाए गए 13 और भाग निकले 20 से 25 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188, 269, संसर्गजन्य रोग प्रतिबंध अधिनियम की धारा तीन और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 57 के तहत मामला दर्ज किया है.