पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस के वडग़ांव मावल पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान होम क्वारंटाईन किए गए 15 लोगों को एक साथ एक ही वाहन में सफर करते हुए पकड़ लिया है. इन सभी के हाथों पर होम क्वारंटाइन की मुहर लगी हुई है. ये सभी उस्मानाबाद में एक अंतिम संस्कार से मुंबई स्थित अंधेरी में लौट रहे थे. बुधवार को उनके खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून और कोरोना उपाययोजना कानून के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल उन्हें शेल्टर होम में रखा गया है.
– अंतिम संस्कार में उस्मानाबाद गए थे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान ये सभी अपने एक परिजन के अंतिम संस्कार के लिए उस्मानाबाद जिले में गए थे. उसके बाद महाराष्ट्र में लॉक डाउन की घोषणा की गई. इसके तुरंत बाद 14 अप्रैल तक देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया. इसके चलते ये परिवार उस्मानाबाद में ही रह गया. यहां उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सूचना देकर उनके हाथों पर वैसी मुहर लगाई गई थी. हालांकि होम क्वारंटाइन पूर्ण होने से पहले ही यह परिवार मुंबई जाने के लिए निकला था. मंगलवार की रात आठ बजे उनका सफर शुरू हुआ था. बुधवार की सुबह नौ बजे उनकी गाड़ी वडग़ांव मावल पुलिस ने नाकाबंदी में रोकी. पूछताछ और तलाशी लेने पर उनके होम क्वारंटाइन में रहने की बात सामने आई. उन्हें हिरासत में लेकर उनके खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और कोरोना उपाययोजना कानून का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया. गाड़ी के चालक और सभी लोगों को होम शेल्टर में रखे जाने की जानकारी पुलिस ने दी.