बेंगलुरु (तेज समाचार डेस्क). कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी सरजा का रविवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे सिर्फ 39 साल के थे. वर्तमान में कोरोना का संक्रमण देखते हुए उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट फिलहाल आनी बाकी है. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे वे फोन पर अपने पिता से बात कर रहे थे, इसी बीच उन्हें अचानक पसीना आने लगा और वे गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को तुमकुर जिले में होगा.
– 22 कन्नड़ फिल्मों में किया अभिनय
चिरंजीवी के निधन की खबर फैलते ही बेंगलुरु स्थित अपोलो अस्पताल के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले चिरंजीवी ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘वायुपुत्र’ से डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने कुल 22 कन्नड़ फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘शिवार्जुन’ थी, जो लॉकडाउन से कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई थी. उनके दादा शक्ति प्रसाद और अंकल अर्जुन सरजा भी फिल्म स्टार रहे हैं. वहीं उनके भाई ध्रुव सरजा भी इंडस्ट्री में सक्रिय हीरो हैं.
दो साल पहले अभिनेत्री मेघना से हुई थी शादी
चिरंजीवी का जन्म 17 अक्टूबर 1980 को हुआ था। उनकी शादी दो साल पहले ही हुई थी, उन्होंने 2 मई 2018 को कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री मेघना राज के साथ शादी रचाई थी।