पुणे (तेज समाचार डेस्क). जहां एक ओर राज्य सरकार केन्द्र सरकार पर कोरोना संकट में सहयोग न करने का आरोप पूरे विश्वास से लगा रही है, वहीं भाजपा के सभी नेता मिल कर राज्य सरकार के सभी आरोपों का मूंहतोड़ जवाब देने से नहीं चूक रहें. भाजपा की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए यह दावा किया कि केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस राहत उपायों के लिए 28 हजार 104 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई है.
– केन्द्र ने दी पर्याप्त मदद
मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केन्द्र ने महामारी से बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र को पर्याप्त मदद दी है. केन्द्र सरकार ने चिकित्सा ढांचे और प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार को 28 हजार 104 करोड़ रुपये की मदद दी है. उन्होंने केंद्र से राज्य सरकार को मदद न मिलने के आरोपों को सिरे से नकारा है.